Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -19-Jun-2022

पहली मुलाकात... 

पहली मुलाकात हुई थी आज हमारी एक गार्डन में,
 क्योंकि 4 साल से कभी कोई मुलाकात नही  हुई थी हम दोनों के बीच में , 
ओर उस घड़ी के सामने आने से  वो घडी भी चलना भूल चुकी थी ,
 क्योंकि इतने सालो  बाद ऐसे प्रेमी पंखी को देख वो घड़ी भी निहारती ही रही थी  

अब कहती ये हूँ कि कुदरत का करिश्मा वहा  पर क्या हुआ था , 
' दो बेन्च का  वहीं पर होना एक  लाजवाब   किस्सा हुआ था , 
 क्योंकि एक बेन्च हमारे लिए और एक बेन्च हमारी बहनों के लिए रखा गया था , 
ये घडी और बेन्च हमारे मिलन का शायद प्रतीक बनना 
  चाहता था  

बातें कुछ ज्यादा नही हुई , क्योंकि हसी हमारी रुक ही नहीं रही थी,
शायद इतने सालों बाद , ये हमारी खुलकर हसी हुई थी 
घंटो नहीं बिताए हमने साथ में , सिर्फ 10-15 की वो मुलाकात हुई थी, 
पर वो 10-15 मिनट सबसे बेहतर थे , क्योंकि वो  मुलाकात हमारी पहली हुई थी ।

अभी तो मुलाकात हुई हे हमारी छुपा के लोगो से,
ताकी नज़र न लग जाए कहीं इश्क को हमारे,
पर एक दिन ऐसा आएगा जब मुलाकात होगी हमारी इन्हीं लोगो के सामने,
क्योंकी तब तक काला धागा बांध देंगे हम इश्क को हमारे .....

करिश्मा खारवा 

   19
8 Comments

Zakirhusain Abbas Chougule

24-Jan-2023 02:10 PM

Nice

Reply

Punam verma

20-Jun-2022 11:26 AM

Nice

Reply

Shrishti pandey

20-Jun-2022 10:38 AM

Nice

Reply